बिहार में चमकी बुखारकी वजह से स्वागत समारोह का आयोजन नहीं करेगी BJP

By Amitabh Trivedi / 15-06-2019 03:04:37 am | 10974 Views | 0 Comments
#

बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 69 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस बीच बीजेपी ने अगले 15 दिन तक प्रदेश में किसी भी कार्यक्रम में फूल माला और स्वागत समारोह का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इसकी जानकारी दी.उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी अगले 15 दिन तक होने वाले किसी भी कार्यक्रम में फूल माला और स्वागत समारोह का आयोजन नहीं करेगी. मुजफ्फरपुर घटना के मद्देनजर लिया गया फैसला. नित्यानंद राय फिलहाल चमकी बुखार से प्रभावित बच्चों को देखने के लिए मुजफ्फरपुर के अस्पताल जा रहे हैं.