नीदरलैण्ड सरकार के प्रतिनिधिमण्डल ने गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर में कूड़े से बिजली उत्पादन की परियोजनाओं पर चर्चा की
मुख्य सचिव ने परियोजना संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया
नीदरलैण्ड सरकार का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल मुख्य सचिव से मिला
लखनऊ: 26 जून, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय से आज उनके लोक भवन स्थित सभाकक्ष में नीदरलैण्ड सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर जनपदों में कूड़े से बिजली उत्पादन से जुड़ी परियोजना के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया।
मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार नीदरलैण्ड सरकार द्वारा संचालित की जा रही वेस्ट टू एनर्जी परियोजनाओं के संचालन हेतु सभी सुविधायें एवं सहयोग उपलब्ध करायेगी। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज सिंह, नीदरलैण्ड सरकार के मैनेजर प्रोग्राम्स एवं आॅपरेशन अर्थर फाॅन लीयूवेन, के0 फाॅन ईयक एन0एल0 वक्र्स, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट निदेशक जी0सी0 इण्टरनेशनल जी0 टिम्मर, जी0सी0 इण्टरनेशनल की अदिती टल्लू तथा नीदरलैण्ड सरकार के लखनऊ स्थित कान्स्यूलेट के आॅनरेरी काउंसिल शरद थडानी मौजूद थे।