नैमिषारण्य क्षेत्र स्थित द्वारिकाधीश मंदिर कोरोना क्षेत्र का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग से180.19 लाख खर्च होंगे.. नैमिषारण्य ....सिद्ध शक्तिपीठ सहित सभी पौराणिक धार्मिक एवं 84 कोसी परिक्रमा संपूर्ण क्षेत्र सर्वागीण रूप से विकसित होंगे पर्यटन तीर्थाटन बढ़ेगा -अवनीश कुमार अवस्थी अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव पर्यटन
सीतापुर नैमिषारण्य :
सीतापुर 30 जून संदना। द्वारकाधीश मंदिर कोरोना का सौंदर्यीकरण कराने हेतु पर्यटन विभाग व सीएनडीएस जल निगम द्वारा 180.19 लाख की लागत से कराया जाएगा। इसको लेकर सौंदर्यीकरण का शिलान्यास पूर्व न्यायाधीश डीके त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव की उपस्थिति में कराया गया। इस दौरान पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक पीके सिंह ,क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव, परियोजना प्रबंधक सीएनडीएस केके पटेल मौजूद रहे। व कार्यक्रम का संचालन केके पटेल द्वारा किया गया। इस दौरान परियोजना प्रबंधक ने बताया की द्वारकाधीश तीर्थ के तीन और सेंड स्टोन की सीढ़ियां एक ट्यूबवेल, पंप हाउस 100 मीटर सीसी रोड, इंटरलॉकिंग टाइल, एक यात्री शेड व 10 टॉयलेट बनवाए जाएंगे।क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने अपने संबोधन मे कहा कि योगी सरकार मंदिरों ,स्मारकों की सुरक्षा व उनके महत्व को पहचान दिलाने हेतु लगातार प्रयासरत है ।चौरासी कोसी परिक्रमा मेला को प्रान्तीकरण का दर्जा दिया गया है ।
इस अवसर पर कोरौना ग्राम प्रधान पति इंजीनियर पद्ममंगल त्रिवेदी, डगरहा धाम आश्रम के महंत मोहनदास त्यागी, पूर्व कंपनी कमांडर होमगार्ड्स श्री कृष्ण त्रिवेदी प्रभात कुमार त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष डेयरी संघ सीतापुर एवं विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी, अशोक त्रिवेदी मुकुंद त्रिवेदी रामजी दीक्षित के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।....... आलोक त्रिवेदी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर
इस अवसर पर कोरौना ग्राम प्रधान पति इंजीनियर पद्ममंगल त्रिवेदी, डगरहा धाम आश्रम के महंत मोहनदास त्यागी, पूर्व कंपनी कमांडर होमगार्ड्स श्री कृष्ण त्रिवेदी प्रभात कुमार त्रिवेदी पूर्व अध्यक्ष डेयरी संघ सीतापुर एवं विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल अवस्थी, अशोक त्रिवेदी मुकुंद त्रिवेदी रामजी दीक्षित के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।....... आलोक त्रिवेदी ब्यूरो प्रमुख सीतापुर