पापा शाहरुख हुए खुश, Suhana Khan को ग्रेजुएशन सेरेमनी में मिला अवॉर्ड
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) वैसे तो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार सुहाना खान किसी और वजह से ही खबरों में आ गई हैं.
अपने ग्लैमरस लुक्स और फैशन सेंस के लिए पहचानी जाने वाली सुहाना खान (Suhana Khan) विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. इस बीच उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है, जिसको गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सुहाना खान को सेरेमनी के दौरान अवॉर्ड मिल रहा है. सुहाना खान का वीडियो को शेयर करते हुए गौरी खान गर्व महसूस कर रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते ही कई फिल्मी सितारों ने सुहाना को बधाई देनी शुरू कर दी. वहीं पापा शाहरुख खान ने इस मौके पर सुहाना खान को संदेश भी दिया है. शाहरुख खान ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि स्कूल खत्म हुआ है सीखना नहीं.