कृष्णानन्द राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपी बरी

By Tatkaal Khabar / 03-07-2019 11:59:40 am | 10753 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में दिल्ली सीबीआई विशेष अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. 

गौरतलब है कि 29 नवम्बर 2005 को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र गोडउर गांव निवासी भाजपा विधायक कृष्णानंद राय क्षेत्र के सोनाड़ी गांव में क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। शाम करीब चार बजे बसनियां चट्टी पर उनके काफिले को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी.एके-47 से गोलियों की बौछार कर विधायक समेत सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। ऐसा आरोप था कि अंसारी ने हमले के दौरान करीब 4 सौ से अधिक गोलियों का प्रयोग किया गया था।पूर्व विधायक कृष्णानन्द राय हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने इस हत्याकांड में आरोपी बनाए गए सभी लोगों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी किया है. मुख्तार अंसारी के अलावा बाकी आरोपियों में उनके भाई अफ़ज़ाल अंसारी, संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक़, राकेश पांडेय, रामु मल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी शामिल थे. इसमें से मुन्ना बजरंगी की पिछले साल बागपत जेल में फायरिंग कर हत्या हो चुकी है. आज बाकी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया.