हाल ही में दिखे एक-दूसरे का हाथ थामे दीपिका, रणवीर

By Tatkaal Khabar / 10-07-2019 04:15:28 am | 21201 Views | 0 Comments
#

 अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक रोमांटिक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने पति और अभिनेता रणवीर सिंह के हाथ को थामे नजर आ रही हैं। दीपिका ने इस तस्वीर को ‘कॉम्प्लेक्स सिम्पलिसिटी’ कहा है।

दीपिका ने मंगलवार की रात एक तस्वीर साझा की जिसमें यह स्टार जोड़ी एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा है : ‘‘हाथों को थामने के बारे में कुछ बहुत वास्तविक सा है, यह एक प्रकार की जटिल सादगी है, इतना कम कुछ कर काफी कुछ कह जाना...’’

ये दोनों अकसर ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से प्यार जताते रहते हैं जहां एक तरफ रणवीर ‘कॉकटेल’ अभिनेत्री की तस्वीर पर टिप्पणी करते रहते हैं वही दीपिका भी ‘गली बॉय’ के बारे में भी काफी कुछ अपडेट करती रहती हैं।

काम की बात करें तो दीपिका ने ‘छपाक’ की शूटिंग पूरी कर ली हैं जिसमें वह एक एसिड-अटैक सरवाइवर की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मेस्सी भी हैं। यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है।

इसके साथ ही दीपिका फिल्म ‘83’ में रणवीर संग नजर आने वाली हैं।

यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर टीम के कप्तान कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे जबकि दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं।