IT विभाग ने मायावती के भाई पर शिकंजा कस्ते हुए 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट किया जब्त
आयकर विभाग (Income Tax Department ) ने बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी पर शिकंजा कस दिया है। आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 400 करोड़ रुपए के एक बेनामी प्लॉट को जब्त किया है। यह प्लॉट दिल्ली से सटे नोएडा में स्थिति है।
आयकर विभाग ने मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति की जांच कर रहा है। आयकर विभाग को इस जांच में पता चला कि आनंद कुमार के पास नोएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट भी मौजूद है। सात एकड़ में फैले इस प्लॉट की कीमत करीब 400 करोड़ रुपए हैं।