शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हुआ प्यार!

By Tatkaal Khabar / 19-07-2019 03:00:34 am | 14346 Views | 0 Comments
#

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) इस समय दो खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।
Image result for
पहला यह कि द लॉयन किंग फिल्म (The Lion King Movie), जिसमें उन्होंने सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी है, शुक्रवार को रिलीज हो गई है और दूसरा यह कि आर्यन रिलेशनशिप में हैं।आर्यन खान ने लंदन से पढ़ाई की है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि वह वहीं की रहने वाली एक सेलिब्रिटी ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं। आर्यन की मॉम गौरी खान ब्लॉगर से मिल चुकी हैं और उन्हें वह काफी भी पसंद आई। इस बारे में जैसे ही बातें शुरू होती कि एक नए सिरे से आर्यन का नाम एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से जोड़ा जाने लगा।