आयकर रिटर्न फाइल की अंतिम तारीख एक महीने बढ़ी, 31 अगस्त तक भर सकेंगे फॉर्म

By Tatkaal Khabar / 23-07-2019 04:22:29 am | 15222 Views | 0 Comments
#

केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय ने तारीख बढ़कर अब 31 अगस्त 2019 कर दी है। यानी अब आपके पास रिटर्न फाइल करने के लिए एक महीने का समय और है। पहले आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। 

ये छूट व्यक्तिगत और एचयूएफ स्ट्रक्चर यानी संयुक्त हिंदू परिवारों के लिए है जिन्हें आयकर के उद्देश्य के लिए अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं होती है। गौरतलब है कि सरकार को कई चार्टर एकाउंटेंट और टैक्स मैनेजर्स ने रिटर्न की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था ताकि लोग आराम से रिटर्न फाइल कर सकें।

इससे पहले आयकर विभाग के नियम के मुताबिक जिन लोगों ने 31 जुलाई तक रिटर्न फाइल नहीं किया था उन्हें 5 हजार रूपये का जुर्माना देना पड़ता, वहीं अगर किसी ने 31 दिसंबर तक भी रिटर्न फाइल नहीं किया तो उसे 5 हजार तक का जुर्माना देना पड़ता और 1 जनवरी के बाद रिटर्न फाइल किया तो 10 हजार रूपये का जुर्माना लगता। आयकर विभाग के इस फैसले के बाद उन लोगों को काफी राहत पहुंचेगी जिन्होंने अभी तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है। अगर आपने भी अभी तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आपके पास एक महीने से ज्यादा का समय है। 

हालांकि ऐसी कंपनियां या फर्म या वर्किंग पार्टनर या ऐसे लोग जिनके अकाउंट की ऑडिटिंग जरूरी है, उनके लिए आईटीआर फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर ही है। इसके अलावा ऐसे लोग या संस्था जिन्हें सेक्शन 92ई के तहत रिपोर्ट देनी होती है, उनके लिए अंतिम तिथि 30 नवंबर है।