रामपुर:आजम के बेटे अब्दुल्ला गिरफ्तार, सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

By Tatkaal Khabar / 01-08-2019 03:04:27 am | 13172 Views | 0 Comments
#

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर प्रशासन की कार्रवाई के बाद रामपुर में तनाव काफी बढ़ता दिख रहा है। प्रशासन ने यहां सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं। किसी भी आशंका को देखते हुए यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही सीमाएं सील कर दी गई हैं। उधर, रामपुर जाने के प्रयास में सपा के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। आजम खान के बेटे और समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम को भी पुलिस ने धारा 144 के उलंघन मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उधर, विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की भी खबर है। उधर, डीजीपी ओपी सिंह ने साफ कहा है कि किसी को भी कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।


सरकारी काम में बाधा डालने के कारण पुलिस ने बुधवार को आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद से ही यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है।

जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर हो रही कार्रवाई का समाजवादी पार्टी ने जमकर विरोध किया है। एसपी विधायक अब्दुल्ला को हिरासत में लेने के बाद अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का गुस्सा और बढ़ गया है।