तिहाड़ जेल में चितंबरम के पड़ोसी कैदी है यासीन मलिक और क्रिश्चियन मिशेल

By Tatkaal Khabar / 06-09-2019 09:47:26 am | 13542 Views | 0 Comments
#

INX मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम इस वक्त तिहाड़ जेल में हैं. राउज़ एवेन्यू कोर्ट की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पी. चिदंबरम तिहाड़ में जेल नंबर 7 में बंद हैं. हालांकि, कोर्ट के आदेश पर उन्हें अलग से सेल मिला है. तिहाड़ की इस जेल नंबर सात का भी अपना एक इतिहास रहा है, जो इसे खास बनाता है.

अभी तक इस जेल में कई बड़े लोग रह चुके हैं, जिनमें पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी शामिल हैं. कार्ति चिदंबरम19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में पूर्व वित्त मंत्रीतिहाड़ की जेल नंबर सात में कैद हैं पी. चिदंबरमइस जेल में ही बंद हैं यासिन मलिक, क्रिश्चियन मिशेल

इसी मामले में 23 दिन जेल में रहे थे. कार्ति को 28 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें ज़मानत मिल गई थी.

जेल में यासीन मलिक, क्रिश्चियन मिशेल और दीपक तलवार अब पूर्व वित्त मंत्री के पड़ोसी हैं. चिदंबरम का नया पता जेल नंबर 7, वार्ड नंबर 2 और सेल नंबर 15 है.

तिहाड़ में ये हैं पड़ोसी कैदी

चिदंबरम अलावा इस जेल नंबर 7 में जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासिन मलिक (टेरर फंडिंग केस), कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार, अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर स्कैम में आरोपी और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल और हाल ही में इसी केस में गिरफ्त में आए रतुल पुरी भी रहे हैं. रतुल पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं.


गौरतलब है कि इस केस में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 21 अगस्त को उनके घर से नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही वह सीबीआई की कस्टडी में थे, हालांकि 5 सितंबर को ये कस्टडी खत्म हुई. राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इसी मामले में पूर्व वित्त मंत्री को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. यहां वह 19 सितंबर तक रहेंगे.