अध्यक्ष राजस्व परिषद ...प्रवीर कुमार 31 जुलाई को हो रहे सेवानिवृत्त.... "कार्य को चुनौती माना पूरी निष्ठा के साथ सेवा की पूर्ण संतोष है"- प्रवीर कुमार . अध्यक्ष राजस्व परिषद

By Tatkaal Khabar / 30-07-2019 04:02:47 am | 10385 Views | 0 Comments
#

Lucknow :  लखनऊ 30 जुलाई. 1982 बैच के वरिष्ठ आईएएस अफसर प्रवीर कुमार जो वर्तमान में अध्यक्ष राजस्व परिषद है वह कल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. बताते चलें प्रवीर कुमार उत्तर प्रदेश के बेहद ईमानदार निर्भीक और हंसमुख मिलनसार अफसरों में निश्चय ही बहुत बड़ा स्थान रखते हैं महत्वपूर्ण पद कृषि उत्पादन आयुक्त (एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर) एवं सचिव भारत सरकार भी रहे 15 अक्टूबर 2016 से 31 जुलाई 2019 तक अध्यक्ष राजस्व परिषद का कार्य संभाला बड़ी सूझबूझ और ईमानदारी के साथ बड़े निर्णय लिए जो एक मिसाल कायम होंगे राजस्व परिषद को पूरी तरह से"पूरी निष्ठा नैतिकता और इमानदारी से कार्य को संपादित किया हर कार्य को चुनौती माना ....आगे भविष्य में भी जो कार्य मुझे दिया जाएगा अपनी क्षमता और अनुभव के आधार पर सक्रिय रहूंगा. सभी से मुझे बहुत स्नेह प्राप्त हुआ -प्रवीर कुमार अध्यक्ष राजस्व परिषद

डिजिटल किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट लेखपालों को लैपटॉप से सुसज्जित किया सफल रहे तत्कालीन मुख्य सचिव आलोक रंजन के रिटायर होने के बाद कुछ समय मुख्य सचिव का भी कार्यभार संभाला था और चंद समय में ही अपनी कार्यशैली से साबित कर दिया कर्मठ तेजतर्रार सहृदय लोकप्रिय अधिकारी है... 

अमिताभ त्रिवेदी 
संपादक