मुख्यमंत्री योगी द्वारा कन्या सुमंगल योजना का शुभारम्भ अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ... आवश्यक तैयारियां प्राथमिकता से सुनिश्चित हो : मुख्य सचिव
लखनऊ: 03 अगस्त, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि कन्या सुमंगल योजना का शुभारम्भ अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ही मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा कराने हेतु आवश्यक तैयारियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में जनपद मुख्यालयों एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों में शुभारम्भ कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में वृहद् कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा समय प्राप्त करने का अनुरोध किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालयों में मा0 प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कराकर मा0 सांसद एवं मा0 विधायकगण, मा0 महापौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग एवं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यगण को आमंत्रित किया जाये। इसी प्रकार ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रमों को आयोजित कराकर जिला पंचायत एवं खण्ड पंचायत के सदस्यगण, ग्राम प्रधान, बाल कल्याण समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया जाये। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनांतर्गत देय लाभ की सभी छः श्रेणियों के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी कराया जाये। विभिन्न शिक्षा बोर्डों यथा यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में कक्षा 10 एवं 12 में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को उत्तर प्रदेश महिला बाल सम्मान कोष से पुरस्कार धनराशि वितरित कराई जाये।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 09 अगस्त, 2019 को विश्व रिकाॅर्ड बनाने हेतु 22 करोड़ पौधों का वृक्षारोपण कराने हेतु इलेक्शन मोड पर कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायंे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ कराकर प्रथम एक घण्टे अर्थात 10 बजे तक 05 करोड़ पौधे रोपित करने की सूचना उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि आगामी 9 अगस्त को जनपदों में आयोजित वृक्षारोण कार्यक्रम में जनपदों हेतु नामित नोडल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सम्बंधित जनपदों में भाग लेंगे।
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत एवं एक जनपद एक उत्पाद योजनांतर्गत कार्यों में और अधिक गति ला कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभांवित कराने के निर्देश दिये हैं।
कन्या सुमंगला योजनांतर्गत बालिका के जन्म होने पर 2000 रू0 की धनराशि, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत 1000 रू0 की धनराशि, कक्षा प्रथम एवं कक्षा छः में प्रवेश के उपरांत 2-2 हजार रूपये की धनराशि तथा कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश के उपरांत 3000 रू0 की एक मुश्त धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। योजनांतर्गत ऐसी बालिकायें जिन्होंने कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूर्ण किया हो उन्हें पांच हजार रूपये की धनराशि उपलबध कराई जायेगी। कन्या सुमंगल योजनांतर्गत लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रूपये तथा किसी परिवार की अधिकतम दो ही बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकेगा।
किसी भी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बालिकायें ही होती हैं। तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को योजना का लाभ अनुमन्य होगा। योजनांतर्गत यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधि रूप से गोद ली गई संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकायें योजना की लाभार्थी होंगी। उन्होंने कहा कि आॅफ लाइन आवेदन फार्म खण्ड विकास अधिकारी, एसडीएम, जिला परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा कन्या सुमंगला पोर्टल की विभागीय वेबसाइट पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
योजना की विभिन्न श्रेणियों में लाभ प्राप्त करने के लिए पृथक रूप से आवेदन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लाभार्थी पात्र होने पर किसी भी श्रेणी में सीधे आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन स्वीकृत करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीकृति एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, उपाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व या प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य व जिला परिवीक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।
वीडियोकांफं्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास, श्रीमती मोनिका एस गर्ग, प्रमुख सचिव वन श्रीमती कल्पना अवस्थी, प्रमुख सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग श्री नवनीत सहगल एवं प्रमुख सचिव, कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।