मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेजों की प्रगति की समीक्षा की

By Tatkaal Khabar / 05-08-2019 02:03:42 am | 11798 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 05 अगस्त, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने केन्द्र सहायतित योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में बनने वाले 05 स्वशासी राज्य मेडिकल काॅलेजों-अयोध्या, बस्ती, बहराइच, शाहजहांपुर तथा फिरोजाबाद को प्रत्येक दशा में अक्टूबर, 2019 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनके द्वारा इनमें से किसी मेडिकल काॅलेज का भ्रमण किया जाएगा। उन्होंने द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्माणाधीन 08 स्वशासी राज्य मेडिकल काॅलेजों-एटा, गाजीपुर, प्रतापगढ़, मीरजापुर, फतेहपुर, हरदोई, देवरिया एवं सिद्धार्थनगर के निर्माण कार्य में और तेजी लाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन मेडिकल काॅलेजों के निर्माण के प्रारम्भ होने से लेकर पूर्ण होने तक की पूरी समय सारणी पहले से ही तय कर ली जाए। समय सारणी के आधार पर निर्माण की प्रगति की माहवार समीक्षा की जाए और प्रगति में शिथिलता पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। 
मुख्यमंत्री  आज यहां लोक भवन में आहूत एक बैठक में प्रदेश में निर्माणाधीन स्वशासी राज्य मेडिकल काॅलेजों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को प्रथम चरण में निर्मित हो रहे मेडिकल काॅलेजों हेतु बिजली और पहुंच मार्ग की व्यवस्था समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्माणाधीन 08 मेडिकल काॅलेजों में बिजली और पहुंच मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित करने की प्रक्रिया अभी से प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में लखनऊ में प्रस्तावित चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए अविलम्ब भूमि का प्रबन्ध किया जाए। 
मुख्यमंत्री  ने कहा कि मेडिकल काॅलेजों की चिकित्सा व्यवस्था जनहित में, व्यावहारिक और टिकाऊ होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने मेडिकल काॅलेजों में पी0जी0आई0 पैटर्न को चरणबद्ध ढंग से लागू किये जाने के लिए तैयारी के निर्देश भी दिये। उन्होंने मेडिकल काॅलेजों में एम0आर0आई0, सी0टी0 स्कैन, कलर डाॅप्लर आदि जाँचों के लिए पी0पी0पी0 व्यवस्था लागू किये जाने पर बल दिया। 
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री  ने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कार्यालय सहित किसी भी कार्यालय में पत्रावली तीन दिन से अधिक लम्बित न रहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बैठक का कार्यवृत्त तैयार किया जाए एवं कार्यवृत्त के आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय और सम्बन्धित विभाग द्वारा बैठक के निर्णयों और निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्थाओं को सुदृढ़ करने और ई-टेण्डरिंग की व्यवस्था का आॅडिट कराये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को विभाग में कार्य की गुणवत्ता को सुधारने और लाइन लाॅस नियंत्रित करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा  रजनीश दुबे ने मुख्यमंत्री  को अवगत कराया कि प्रथम चरण में बनने वाले मेडिकल काॅलेजों में एम0बी0बी0एस0 की पढ़ाई शुरू हो गयी है। इन मेडिकल काॅलेजों के लिए केन्द्र सरकार से कुल 977 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। इनमें से 872 करोड़ रुपये निर्गत किये गये हैं। द्वितीय चरण के 08 मेडिकल काॅलेजों के लिए 400 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गयी है।