National Film Award: विरोध के बाद रिलीज़ हुई फिल्म पद्मावत के सॉन्ग घूमर को दो अवॉर्ड
मुंबई। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है। काफी लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार 66वें नेशनल अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की घोषणा हो गई है, इस साल ‘अंधाधुन’ को बेस्ट फिल्म, आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विकी कौशल ''उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'' को बेस्ट एक्टर का पुरुष्कार मिला है। बता दें कि फिल्म अंधाधुन का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, साथ ही फ़िल्म में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी। बता दें कि इस बार लंबे विरोध का सामना कर रिलीज हुई फिल्म पद्मावत के गाने 'घूमर' ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए।फिल्म पद्मावत के गाने घूमर को बेस्ट कोरियोग्राफर और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। घूमर गाने में डांस कोरियोग्राफ करने वाली ज्योति तोमर को बेस्ट कोरियोग्राफर और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है।