बकरीद पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी आदित्यनाथ ने दी मुबारकबाद
ईद-उल-अजहा के मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह त्योहार त्याग और बलिदान का महत्व बताता है। उन्होंने कहा कि हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला पर्व वास्तव में ईश्वर की रजामंदी को प्राथमिकता देते हुए त्याग के मर्म को दर्शाता है। ऐसे पर्वो के माध्यम से खुशियां बांटने और दुख कम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि ईद-उल-अजहा के माध्यम से समाज में नए सद्भाव का संचार होगा जो देश और प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।