1 फरवरी को पेश होगा बजट, हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुयी बजट दस्‍तावेजों की प्रिंटिंग...

By Prashant Jaiswal / 19-01-2017 04:50:04 am | 16798 Views | 0 Comments
#

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा सेरेमनी में हलवा खिलाकर बजट प्रक्रिया को शुरू किया. बजट 2017-18 के दस्‍तावेजों की प्रिंटिंग की प्रक्रिया आज हलवा सेरेमनी के साथ ही शुरू हो गई. इस हलवा सेरेमनी पर वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और कई मंत्री भी शामिल थे. बजट बनाने के काम में लगे वित्त मंत्रालय के कई अधिकारी और कर्मचारी भी इस मौके पर मौजूद थे. आपको बता दें कि बजट पत्र वित्त मंत्रालय के निजी प्रेस में छपते हैं और इनके छपने से लेकर संसद में बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय के 100 अधिकारी नजरबंद कर दिए जाते हैं. यह पारंपरिक हलवा सेरेमनी पिछले साल 19 फरवरी को हुई थी और अरुण जेटली ने 29 फरवरी को बजट पेश किया था. जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार बजट 1 फरवरी को पेश होगा और इसी कारण ये सेरेमनी 19 जनवरी यानी आज की गई है. एनडीए सरकार द्वारा इस साल पेश होने वाला बजट तीसरा बजट होगा जो 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्रालय के नियमों के मुताबिक बजट का प्रारूप तैयार होने के बाद इसे छपाई के लिए उसे भेजा जाने से पहले यह हलवा बनाने की रस्म पूरी की जाती है. हर साल इसे बजट पेश होने से करीब 10 दिन पहले अंजाम दिया जाता है जिसमें वित्त मंत्री खुद अपने हाथों से वित्त अधिकारियों, कर्माचारियों को हलवा देने का आरंभ करते हैं.