पाक कर रहा है लगातार राजौरी में भारी गोलीबारी, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

By Tatkaal Khabar / 08-09-2019 04:00:29 am | 11186 Views | 0 Comments
#

कश्मीर से अनुच्छेद 371 हटाये जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह नियंत्रण रेखा पर अशांति फैलानी की लगातार कोशिश कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान सेना ने रविवार को लगातार दूसरे दिन नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन किया। 


उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई और भारी गोलाबारी की। भारी गोलीबारी के चलते नौशेरा इलाके के कलाल और दीइंग गांव में कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। भारतीय सेना भी इस कार्रवाई का करारा जवाब दे रही है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में सुबह करीब 10 बजे छोटे हथियारों से गोलियां चलाई गईं और मोर्टार के गोले दागे गए। नियंत्रण रेखा पर तैनात भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।