'बोल्ड ब्लैक' अवतार में नजर आईं काजल अग्रवाल,
दक्षिण भारतीय फिल्मों की सेंसेशन, काजल अग्रवाल बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार और खूबसूरत लेडी काजल का शीर बॉडीकॉन वाला अवतार हर तरफ छाया हुआ है। काजल का ये बोल्ड ब्लैक अवतार देखने के बाद शर्तिया आप भी उनपर फिदा हो जाएंगे।
साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड में कई फिल्में में अच्छी ऐक्टिंग से अपनी पहचान बनाई है। अब काजल अग्रवाल अपनी ब्लैक शीर ड्रेस को लेकर चर्चा में बनी हैं। उनकी यह ड्रेस फैशन डिजाइनर सुनैना खेरा ने डिजाइन की है।
शेयर बॉडीकॉन ड्रेस पर फ्लोरल एम्ब्रायडरी की गईदक्षिण भारतीय फिल्मों की सेंसेशन, काजल अग्रवाल बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार और खूबसूरत लेडी काजल का शीर बॉडीकॉन वाला अवतार हर तरफ छाया हुआ है।
काजल के इस लुक को अर्चना मेहता ने स्टाइल किया है, मेकअप विशाल चरण ने किया है और हेयरस्टाइल मेघा ने की है। इससे पहले भी सिल्क और बनारसी साड़ी में रेट्रो लुक में फोटोशूट करा चुकी काजल 'सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन' बन चुकी हैं।