झारखण्ड : हजारीबाग में 18 बच्चों से भरे स्कूल वैन को ट्रक ने घसीटा
झारखंड के हजारीबाग जिला में मासूम बच्चों से भरे स्कूल वैन को एक ट्रक ने एक किलोमीटर तक घसीटा. स्कूल वैन में ड्राइवर नहीं था. दिल दहलाने वाली यह घटना रांची-पटना मार्ग पर हजारीबाग जिला के इचाक थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ के पास सड़क पर हुई.
इचाक मोड़ के पास ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का स्कूल वैन JH 01F 7370 सड़क के किनारे खड़ा था. वैन में 18 बच्चे बैठे थे. इसी बीच, बरही से हजारीबाग की ओर जा रहा ट्रक JH 02T 2637 के अगले हिस्से में वैन फंस गया.
स्कूल वैन में बैठे बच्चे चिल्लाते रहे और नशे में धुत ट्रक चालक बेफिक्र होकर ट्रक चलाता रहा. जिसने भी यह दृश्य देखा, अवाक रह गया. लोग गाड़ी रोकने का इशारा करते हुए ट्रक के पीछे-पीछे दौड़ते रहे, लेकिन ड्राइवर ने किसी की ओर ध्यान ही नहीं दिया. करीब एक किलोमीटर जाने के बाद बरियठ पेट्रोल पंप के सामने एक झटके से ट्रक में फंसा मारुति वैन अलग हो गया.
दूसरी तरफ, बोंगा पेट्रोल पंप के पास लोगों ने ट्रक को जबरन रोका. इचाक थाना के एएसआइ जेके सिंह भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस ने भीड़ से ड्राइवर को बचाया और उसे इचाक थाना ले गयी.