वरुण धवन की कुली नं. 1 के प्लास्टिक फ्री होने पर PM नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

By Tatkaal Khabar / 12-09-2019 10:58:57 am | 15989 Views | 0 Comments
#

 वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नं. 1 की शूटिंग जोर-शोर से चल रही हैं. बैंकॉक का शेड्यूल पूरा होने के बाद अब दूसरे शिड्यूल की तैयारी हो रही है. हाल ही में वरुण धवन ने अपनी इस फिल्म की पूरी टीम के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुली नं. 1 की टीम प्लास्टिक फ्री हो गई है. इसका मतलब कुली नं. 1 के सेट पर कोई भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. फिल्म की पूरी टीम अब स्टील की बोतलों का इस्तेमाल कर रही है.

वरुणवरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नं. 1 की शूटिंग जोर-शोर से चल रही हैं. बैंकॉक का शेड्यूल पूरा होने के बाद अब दूसरे शिड्यूल की तैयारी हो रही है. हाल ही में वरुण धवन ने अपनी इस फिल्म की पूरी टीम के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कुली नं. 1 की टीम प्लास्टिक फ्री हो गई है.

और फिल्म के टीम की तारीफ कई लोगों ने की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है. वरुण के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, "टीम कुली नं. 1 का शानदार फैसला. मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि फिल्म इंडस्ट्री भी भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना योगदान दे रही है."