Maruti Suzuki ने कहा- मंदी के लिए ओला-उबर नहीं जिम्मेदार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान से भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने बुधवार को असहमति जताई कि देश में कारों की कम होती बिक्री के पीछे ओला-उबर जैसी सेवाएं जिम्मेदार हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने समाचार एजेसी को बताया कि देश में स्वामित्व का पैटर्न नहीं बदला है. उन्होंने कहा भारत में कार खरीदने को लेकर धारणा में अभी भी कोई बदलाव नहीं आया है और लोग अपनी आकांक्षा के तहत ही कार खरीदते हैं.
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में कहा" ऑटोमोबाइल और कलपुर्जे उद्योग BS-VI मानकों और युवाओं की मानसिकता से प्रभावित हुए हैं. जो अब ऑटोमोबाइल खरीदने के बजाय ओला और उबर को पसंद करते हैं." श्रीवास्तव ने कहा "ओला और उबर मंदी की वर्तमान स्थिति का कारण नहीं हो सकते हैं. मुझे लगता है कि इस तरह के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हमें इसे देखना और अध्ययन करना होगा."