बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

By Tatkaal Khabar / 24-09-2019 02:51:23 am | 14409 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री ने यह जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आम राय से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम चुना गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है. पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है. उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.' अमिताभ बच्चन को यह अवॉर्ड साल 2018 के लिए मिला है.