आलिया ने कहा, लेजेंड होते हुए भी विनम्र इंसान हैं मेगास्टार अमिताभ बच्चन

By Tatkaal Khabar / 27-09-2019 08:55:39 am | 12001 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट  अक्सर हंसती-खिलखिलाती नजर आती हैं, हालांकि उनका कहना है कि हमेशा एक सकारात्मक मनोदशा में बने रहना आसान नहीं है, लेकिन वह दुनिया में प्यार और खुशियां बांटना चाहती हैं। मुंबई में बुधवार को वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में मीडिया से बातचीत करने के दौरान आलिया ने कहा, "मुझे लगता है कि सकारात्मक रहना आसान नहीं है, लेकिन मैं दुनिया में सिर्फ प्यार और खुशियां बांटना चाहती हूं, इसके चलते मैं सुपर पॉजिटिव, लविंग और वॉर्म रहना पसंद करती हूं, चाहे मेरा दिन कितना ही बुरा क्यों न हो।"Image result for             आलिया ने आगे कहा, "मैं दुनिया में प्यार और खुशी फैलाने की कोशिश करती हूं। मेरा मानना है कि खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। जिंदगी में एक ही चीज स्थिर रहती है और वह है निरंतर बदलाव और मैं इस पर वाकई यकीन रखती हूं।"आलिया जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग नजर आएंगी। बिग बी को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किए जाने के चलते आलिया ने उन्हें बधाई दी।