अनंतनाग में डीसी कार्यालय के सामने आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 14 घायल
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर डीसी कार्यालय (deputy commissioner office) के सामने ग्रेनेड से हमला कर दिया है। इस हमले में 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में पुलिसकर्मी और पत्रकार भी शामिल हैं। दक्षिण कश्मीर के डीआईजी एके गोयल ने बताया कि आतंकवादियों ने आज सुबह करीब 10:30 बजे अनंतनाग के लाल चौक इलाके में एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। ये हमला लोगों में भय और आतंक फैलाने के उद्देश्य से किया गया है।
अनंतनाग में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। क्षेत्र में आतंकवादियों के लिए सर्च ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया है।