बेडरूम में जबरदस्त रोमांस...फरहान-प्रियंका, लीक हुआ द स्काई इज पिंक का अनसीन ट्रेलर
प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म द स्काई इज पिंक का उनके फैंस जबरदस्त तरीके से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. हालही में अब प्रियंका चोपड़ा फिल्म का नया प्रोमो वीडियो लीक हो गया है. लीक हुए इस प्रोमो वीडिय मोें प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर बेडरूम मे हैं. दोनों एक साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.वीडियो में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की केमिस्ट्री देखने लायक है.वीडियो में प्रियंका और फरहान को एक बेड पर बोल्ड अंदाज में आप देखेंगे. फरहान प्रियंका के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. और वीडियो में प्रियंका आपको हंसती हुईं नजर आएंगी. प्रियंका चोपड़ा को तीन साल के लंबे इंतजार के साथ बॉलीवुड में उनको फैंस देखने के लिए उत्सुक है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान फरहान और द स्काई इज पिंक के इंवेट में देखा गया था. प्रमोशन के बाद प्रियंका चोपड़ा वापस यूूएस रवाना हो गई हैं.द स्काई इंज पिंक आयशा चौधरी नाम की यंग मोटिवेशनल स्पीकर की कहानी है, जिसे पल्मनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी थी. इस फिल्म की डायरेक्टर शोनाली बोस की बनाई ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.