अयोध्या और कॉमन सिविल कोर्ड पर शनिवार को होगी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक

By Tatkaal Khabar / 10-10-2019 02:51:12 am | 10840 Views | 0 Comments
#

 देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की शनिवार को अहम बैठक होगी. इसमें समान नागरिक संहिता और अयोध्या मामले पर फैसले के बाद की संभावनाओं समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक रायशुमारी होगी. बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गुरुवार को बताया कि बोर्ड की कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को लखनऊ स्थित नदवतुल उलमा में होगी.उन्होंने बताया कि बैठक में अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अभी तक हुए घटनाक्रम और आगे की संभावनाओं पर चर्चा होगी. साथ-साथ प्रकरण में अगले महीने फैसला आने की अटकलों और निर्णय आने के बाद संभावित सूरतेहाल पर रायशुमारी होगी. मौलाना ने बताया कि बैठक में बोर्ड की लीगल कमेटी तीन तलाक को लेकर बने कानून के सिलसिले में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

उन्होंने कहा कि बोर्ड का पहले भी कहना था कि तीन तलाक पर रोक लगाने वाला बताकर लागू किया गया कानून मुस्लिम वर्ग की राय जाने बगैर बनाया गया है. लिहाजा, उसके दुष्परिणाम भी हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन दिनों कॉमन सिविल कोड की बातें फिर शुरू हो गयी हैं. बैठक में इस पर बहस होने की उम्मीद है.