'सांड की आंख' इस राज्य में हुई टैक्स फ्री, सस्ते मिलेंगे फिल्म के टिकट
राजस्थान सरकार ने बालीवुड फिल्म 'सांड की आंख' को करमुक्त करने की घोषणा की है. सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला सशक्तीकरण एवं खेल पर आधारित फिल्म 'सांड की आंख' को राज्य के मल्टीप्लेक्स तथा सिनेमाघरों में प्रदर्शन पर लगने वाले राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.