'सांड की आंख' इस राज्य में हुई टैक्स फ्री, सस्ते मिलेंगे फिल्म के टिकट

By Tatkaal Khabar / 10-10-2019 03:15:54 am | 18457 Views | 0 Comments
#

राजस्थान सरकार ने बालीवुड फिल्म 'सांड की आंख' को करमुक्त करने की घोषणा की है. सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला सशक्तीकरण एवं खेल पर आधारित फिल्म 'सांड की आंख' को राज्य के मल्टीप्लेक्स तथा सिनेमाघरों में प्रदर्शन पर लगने वाले राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म ग्रामीण परिवेश की दो महिलाओं के जज्बे और उनके संघर्ष की कहानी पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि कैसे उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गांव की चन्द्रो तोमर (86) तथा प्रकाशी तोमर (81) निशानेबाजी सीखती हैं, गांव की बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाती हैं और उन्हें खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं.