जॉन अब्राहम, इलियाना डीक्रूज, अनिल कपूर और उर्वशी रौतेला के फर्स्ट लुक जल्द सिनेमा घरो में

By Amitabh Trivedi / 18-10-2019 03:38:46 am | 12580 Views | 0 Comments
#

फिल्म पागलपंती से जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और उर्वशी रौतेला का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही ये एक इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जॉन अब्राहम के फर्स्ट लुक के साथ लिखा है दिल नरम है दिमाग गरम है. बाकी सब शनि महाराज का करम है. फिल्म से सभी कास्ट के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी हो ऐलान हो गया है.

पागलपंती फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम के अलावा कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला, अरशर्द वारसी, इलियाना डीक्रूज, पुलकित सम्राट और सौरभ शुक्ला  नजर आएंगे. पागलपंती फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. उर्वशी रौतेला के लुक के साथ लिखा है, हूर परी जैसी लड़की को लोग भूतनी कहते हैं. शर्म नहीं आती भूतनी के. फिल्म के सभी किरदार का लुक सामने आ गया है और सभी के फर्स्ट लुक के साथ उनका कैरेक्टर भी फिल्म से डिस्क्राइब किया गया है. 

फिल्म से इलियाना डीक्रूज के लुक के साथ लिखा है, पनौति से प्यार किया और लाइफ का बंटाधार कर लिया, वहीं अनिल कपूर के लुक के साथ लिखा है, अपना नेटवर्क टावर से नहीं पावर से चलता है.’ फिल्म में सभी किरदार का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है.