जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर, सुरक्षा बल अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद अवंतीपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया है। बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं। जब सेना के जवानों से आतंकियों ने खुद को घिरता देखा तब ही गोलीबारी शुरू कर दी।
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। शाम करीब पांच बजे सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। इसके बाद सेना ने उक्त इलाके की घेराबंदी करना शुरू की। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी के हतात होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षाबलों को अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया।