जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, एक जवान शहीद
भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसकी वजह खुद पाकिस्तान है. दरअसल, पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है. जिसके लिए वह आए दिन कोई ना कोई चाल चल रहा है और अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा.
पाकिस्तान की ओर से लगातार बॉर्डर पर फायरिंग और सीजफायर की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पाकिस्तान शनिवार से लगातार जम्मू-कश्मीर में गोलीबारी कर रहा है. मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से अवंतीपोरा में गोलीबारी की गई. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जिसमें तीन आतंकी मारे गए. उसके बाद बुधवार रात भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में गोलीबारी की जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
उसके बाद भारतीय जवानों ने भी जमकर गोलियां बरसाईं. इसके अलावा पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ के मेढर सेक्टर में फायरिंग की और भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. यही नहीं पाकिस्तान ने रिहायशी इलाको में भी गोले बरसाए, जिसमें कुछ नागरिकों के घायल होने की खबर है.