दुष्यंत चौटाला ने कहा ;जजपा ने कभी भाजपा के लिए वोट नहीं मांगा

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनकी जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने कभी भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट नहीं मांगे थे, लेकिन उनकी पार्टी ने बाद में राज्य में स्थिर सरकार प्रदान करने के लिए भाजपा को समर्थन दिया है। दुष्यंत ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की टिप्पणी पर यह बात कही जिन्होंने कहा था कि भाजपा-जजपा समझौता 'सहूलियत का गठबंधन' है।
उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "हमने चुनाव प्रचार के दौरान न तो भाजपा और न ही कांग्रेस के लिए वोट मांगे थे।"
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने भाजपा-जजपा गठबंधन को अवसरवादी, अपवित्र और जनादेश के खिलाफ बताया।
हुड्डा ने मीडिया से कहा, "यह गठबंधन 'वोट किसी की, सपोर्ट किसी को' के तरीके से किया गया है। यह सरकार निजी स्वार्थ पर टिकी हुई है। जजपा ने लोगों के जनादेश का अपमान किया है।"
इस पर दुष्यंत ने पूछा, "जो लोग कह रहे हैं कि 'वोट किसको, सपोर्ट किसको' उनसे हमारा कहना है कि क्या हमने उनके (कांग्रेस के) पक्ष में वोट नहीं मांगे थे?