दिल्ली में आज से डीटीसी में महिलाओं का सफर फ्री, सुरक्षा के लिए 13 हजार मार्शल तैनात
दिल्ली की सार्वजनिक बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना भाई दूज के दिन मंगलवार से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने की ओर यह एक ऐतिहासिक कदम है। केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में 13 हजार मार्शलों की तैनाती भी होगी, जिसके लिए भर्तियां हो चुकी हैं।
महिलाओं को मुफ्त यात्रा योजना का लाभ उठाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बसों में गुलाबी टिकट दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार जारी किए गए गुलाबी टिकटों की संख्या के आधार पर परिवाहकों को भुगतान करेगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह से दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त हो गई है। महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और अर्थव्यवस्था में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने की ओर ये एक ऐतिहासिक कदम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिंक टिकट...दिल्ली परिवार की सभी बहनों को इस भाई की ओर से भाई दूज की ढेरों शुभ कामनायें। आप सुरक्षित रहें, ख़ूब तरक़्क़ी करें। महिलायें आगे बढ़ेंगी, तभी देश आगे बढ़ेगा।’’फ्री सफर करने के लिए महिलाओं को गुलाबी रंग का सिंगल जर्नी पास लेना होगा। यह पास कंडक्टर से ही मिलेगा। इसके लिए महिला सवारी को कोई पैसा नहीं देना है। दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली कोई भी डीटीसी (एसी, नॉन एसी), कलस्टर बस में सफर फ्री होगा
यह मुफ्त सफर दिल्ली-एनसीआर में चलनेवाली सभी डीटीसी और कलस्टर बसों में मिलेगा