'बगदादी की जगह लेने वाला आतंकी भी मारा गया':डोनाल्ड ट्रंप

By Tatkaal Khabar / 29-10-2019 03:14:14 am | 12008 Views | 0 Comments
#

अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने ऐलान किया है कि है आईएसआईएस (ISIS) में अबु बकर अल बगदादी (Abu Bakr al Baghdadi) की जगह लेने वाला आतंकी भी अमेरिकी सैनिकों द्वारा मारा गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. 

मंगलवार शाम डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, अभी-अभी कन्फर्म हुआ है. अबु बकर अल बगदादी की जगह लेने वाले को भी अमेरिकी सैनिकों ने मार गिराया है. वह संभवत सबसे ऊंचा पद लेने वाला था. अब मर चुका है. 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया था कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) का आतंकवादी सरगना अबू बक्र अल-बगदादी सीरिया में अमेरिकी ऑपरेशन में मारा गया है.