प्रधानमंत्री मोदी और शाह से मिले मनोहर लाल खट्टर...

By Tatkaal Khabar / 30-10-2019 01:13:28 am | 16891 Views | 0 Comments
#

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात की। मोदी से मुलाकात के बाद मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के पथ पर निरंतर आगे बढ रहा है।

उन्होंने ट्विटर किया, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आभार व्यक्त किया। वह सभी के प्रेरणास्रोत हैं जिनके मार्गदर्शन में हरियाणा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के पथ पर निरंतर अग्रसर है।”

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। बाद में उन्होंने टि्वट किया, “नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तथा उनका धन्यवाद किया। हरियाणा के प्रत्येक नागरिक ने हमारे ऊपर जो विश्वास प्रकट किया है उस पर खरा उतरने का हम पूरा प्रयास करेंगे।”