अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे:फडणवीस

By Tatkaal Khabar / 29-10-2019 03:17:25 am | 10667 Views | 0 Comments
#

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा की गई थी तब गठबंधन सहयोगी शिवसेना को 50:50 फॉर्मूले वादा नहीं किया गया था. महाराष्ट्र सरकार के गठन में शक्ति बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच उनकी टिप्पणी आई है. फडणवीस ने मुंबई में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि वह अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा "मुझे विश्वास है कि यह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार होगी."शिवसेना चाहती थी कि बीजेपी अगली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद को साझा करे, साथ ही साथ कैबिनेट विभागों को भी साझा करे. हालांकि भाजपा 50:50 फॉर्मूले को स्वीकार करने के लिए उत्सुक नहीं है. फडणवीस ने कहा "शिवसेना को लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन की औपचारिक घोषणा के बाद ढाई साल तक सीएम पद का वादा नहीं किया गया था.''