योगी आज बाटेंगे बच्चों को स्कूल यूनिफार्म और बैग

By Tatkaal Khabar / 01-07-2017 10:18:51 am | 12115 Views | 0 Comments
#

सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के विभिन्न में पहली जुलाई से होगी. इस अभियान के तहत यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कल से बच्चों को स्कूल यूनिफार्म और स्कूल बैग बाटेंगे। प्रदेश में कल से स्कूल चलो अभियान की शुरु हो रहा है। ये अभियान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। कल बच्चों को स्कूल यूनिफार्म और स्कूल बैग वितरित कर के इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। गौरतलब हो कि योगी सरकार द्वारा बच्चों को यूनिफार्म और स्कूल बैग दिए जाने का ऐलान किया गया था। जिसके तहत राजधानी लखनऊ में कल यूनिफार्म और स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ये कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित कुकरैल में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी बच्चों को यूनिफार्म और स्कूल बैग वितरित करेंगे। बता दें कि यूनिफार्म और स्कूल बैग का ये वितरण प्रदेश भर में किया जायेगा। जिसमे 6 से 14 साल के बच्चों का नामांकन करा के उन्हें ये सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेगी।