वीर जारा को याद किया प्रीती और किंग खान ने शेयर किया प्यारी सी सेल्फी
'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा और 'किंग ऑफ रोमांस' यानी शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। फिल्म 'कल हो न हो' में उनके बीच केमिस्ट्री की यादें आज भी उनके फैंस के दिलों में बसती हैं। ऐसे में एक बार फिर से प्रीति जिंटा की शेयर की एक फोटो ने 'कल हो न हो' और 'वीर-जारा' जोड़ी की यादें फिर से ताजा कर दी।
हाल ही में अमिताभ बच्चन के घर में दी गई दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के ज्यादातर सितारों ने शिरकत की। इन सितारों ने दिवाली की पार्टी में जमकर मस्ती की। इसी बीच प्रीति जिंटा ने अपने पुराने दोस्त शाहरुख खान के साथ एक खूबसूरत-सी सेल्फी शेयर की।