दिल्ली में ऑड इवेन व्यवस्था का उल्लंघन करने पर काटे जा रहे चालान
दिल्ली में ऑड इवेन व्यवस्था को सख्ती से लागू कराने के लिए यातायात पुलिस ने भी कमर कस ली है। ऑड-इवेन व्यवस्था का उल्लंघन करने पर चालान भी कटने शुरू हो गए हैं। सोमवार को यह व्यवस्था लागू होते ही इंडिया गेट के पास एक कार का चालान काटा गया। ऑड नंबर (odd number) की कार जैसे ही पुलिस को दिख रही है, उसका चालान काटा जा रहा है।
वहीं आइटीओ के पास भी ऑड नंबर की गाड़ी का चालान काटा गया। चालान कटने के बाद कार ड्राइवर ने कहा कि वह एक जरुरी काम की वजह से रात में नोएडा से दिल्ली आया था। उसे इसके बारे में पता नहीं था।
अन्य राज्यों से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पता नहीं था, नंबर भूल गया, आपात स्थिति में जाना पड़ा, आगे से ध्यान रखूंगा, ऐसा कोई भी बहाना पुलिस सुनने को तैयार नहीं होगी। वहीं उन वाहनों का तत्काल चालान किया जाएगा जो धुआं फैलाते हुए चलते हैं। इसके लिए विशेष हिदायत सभी यातायात पुलिसकर्मियों को दी गई है। दिल्ली पुलिस ने ऐसे 200 स्थान चिह्न्ति किए हैं जहां पर नियमित वाहनों की चेकिंग की जाएगी।