सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है करतारपुर गुरुद्वारा,PM इमरान खान ने ट्विट पर तस्वीरें शेयर की.

By Tatkaal Khabar / 04-11-2019 06:11:48 am | 11275 Views | 0 Comments
#

इस्लामाबाद। करतारपुर गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती पर सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर करतारपुर परिसर और गुरुद्वारा दरबार साहिब की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है करतारपुर। बताते चलें कि 12 नवंबर को गुरुनानक देव की 550वीं जयंती का समारोह मनाया जाना है और इससे पहले नौ नवंबर को करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया जाएगा।
Image result for

9 नवंबर को पाकिस्तान की तरफ से कॉरीडोर के उद्घाटन से पहले इमरान खान ने ट्वीट किया, “करतारपुर सिख तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है।” एक अन्य ट्वीट में इमरान ने इस काम के लिए अपनी सरकार को बधाई दी, “मैं अपनी सरकार को गुरु नानक जी की 550वीं जयंती के लिए करतारपुर को रिकॉर्ड समय में तैयार करने के लिए बधाई देता हूं।”
करतारपुर जाने के लिए पासपोर्ट जरूरी नहीं

इससे पहले इमरान की सरकार ने करतारपुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। 9 नवंबर को कॉरीडोर के उद्घाटन और 12 नवंबर को गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती पर पहुंचने वाले लोगों के लिए 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क भी माफ कर दिया था। 

हर दिन 5,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे

दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक हर दिन 5,000 श्रद्धालु करतारपुर जा सकेंगे। विशेष मौकों पर इस संख्या को बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। बुजुर्गों और बच्चों के अलावा सभी श्रद्धालुओं को अकेले या समूह में जाने की सुविधा देने पर भी सहमति बनी है।सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है करतारपुर गुरुद्वारा,PM इमरान खान ने ट्विट पर तस्वीरें शेयर की..

श्रद्धालुओं के लिए वर्षभर खुला रहेगा कॉरीडोर

करतारपुर कॉरीडोर पंजाब के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को जोड़ेगा।