नीतीश कैबिनेट :2021 से पटना में नहीं चलेंगे डीजल से चलनेवाले ऑटो
पटना : बिहार में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर नीतीश कैबिनेट ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नीतीश कैबिनेट ने फैसला किया है कि वर्ष 2021 से पटना और आसपास के इलाकों में डीजल से चलनेवाले ऑटो पर रोक लगाने का फैसला किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 13 एजेडों पर मुहर लगायी गयी है. इनमें सबसे बड़ा फैसला राजधाानी पटना और आसपास के इलाकों में साल 2021 से डीजल से चलनेवाले ऑटो पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला राज्य में बढ़ते हुए प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर किया गया है. बताया जाता है कि राजधानी पटना के साथ-साथ आसपास के इलाकों फुलवारीशरीफ, दानापुर, पटना सिटी जैसे इलाकों में डीजल से चलनेवाले ऑटो नहीं चलेंगे. वहीं, सीएनजी और ई-रिक्शा राजधानी और आसपास के इलाकों में चलाया जा सकेगा.