नहीं होगा दबंग 3 में पाकिस्तान के इस मशहूर गायक का गाना

By Tatkaal Khabar / 07-11-2019 02:50:29 am | 13108 Views | 0 Comments
#

सलमान की फिल्म का सलमान के फेन्स को हमेशा ही इंतज़ार रहता है पर दबंग सिनेमा जगत की मशहूर फ्रेंचाइजी में से एक है। इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरा पार्ट  सिनेमाघरों में आने वाला है। बीते दोनों फिल्मों में सलमान के पुलिस अफसर के अनोखे किरदार के साथ ही रोमांटिक गाने भी बहुत पसंद किए जाते है। फिल्म दबंग के गानों को लोगों के दिलों में उतारने का श्रेय पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को भी जाता है, जिन्होंने दबंग 1 में तेरे मस्त-मस्त दो नैन और दबंग 2 में तोरे नैना दगाबाज रे गाना गाया था। हालांकि दबंग 3 में दर्शकों को राहत फतेह अली खान की आवाज सुनने को नहीं मिल पायेगी।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक यह जानकारी मिली है की, 'सलमान खान ने दबंग 3 के लिए राहत फतेह अली खान से तोसे नैना लड़े गाना रिकॉर्ड करवाया था। यह रोमांटिक गाना म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद को भी पसंद आ गया था। फिलहाल पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया है। अब क्योकि राहत साहब भी पाकिस्तान से हैं इसलिए सलमान और पूरी टीम का यह फैसला लिया कि वह यह गाना किसी और गायक की आवाज में रिकॉर्ड किया जाए।'


 
जानकारी अनुसार बता दें कि तोसे नैना लड़े गाना आज रिलीज हो रहा है। इस गाने को लेकर फेन्स भी बेताब हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित की गई है, जिसमें सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर और किच्चा सुदीप अहम किरदार में हैं।  20 दिसंबर को दबंग 3 रिलीज होगी। एक तरफ दबंग खान की आने वाली दूसरी फिल्म की बात की जाये  तो फिलहाल में सुपरस्टार ने यह एलान की थी कि वह अगले साल ईद के मौके पर फिल्म राधे के साथ फेन्स के सामने पेश होंगे, जिसमें सलमान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आ जाएगी। फिलहाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।  इस फिल्म का निर्देशन भी प्रभूदेवा ही कर रहें है।