महाराष्ट्र: CM देवेंद्र फणनवीस ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा। जिस वक्त फडणवीस अपना इस्तीफा सौंपने राज्यपाल के पास पहुंचे, ठीक उसी वक्त शिवसेना नेता संजय राउत ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। फडणवीस ने इस्तीफे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा- ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के मुद्दे पर मेरे सामने कभी शिवसेना से बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बातचीत विफल होने के लिए शिवसेना ही सौ फीसदी जिम्मेदार है। पिछले 10 दिनों में मोदीजी के खिलाफ जिस तरह की बयानबाजी हुई, वह असहनीय है। राउत ने कहा कि हमनेफडणवीस ने कहा- पिछले 10 दिनों में मोदी के खिलाफ जिस तरह के बयान दिए गए, वे सहन नहीं किए जा सकते
संजय राउत ने कहा- हमने कभी भी अमित शाह, या नरेंद्र मोदी के लिए व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं कीं
महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता के बीच सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिव सेना को राज्य की बिगड़ी हुयी राजनीतिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करना चाहिए। इसी बीच बड़ी खबर हैं की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने राजयपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।
सूत्रों के मुताबिक़ देवेंद्र फणनवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यरी से मुलाक़ात की। गौरतलब हैं की कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विधायकों को पाला बदलने के लिए '25 से 50 करोड़ रुपयों' तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इस डर से कांग्रेस ने अपने विधायकों को मुंबई से जयपुर भेज दिया है।