भगवान का शुक्रिया कि मैं आंदोलन हिस्सा बना:लालकृष्ण आडवाणी

By Tatkaal Khabar / 09-11-2019 03:02:41 am | 12754 Views | 0 Comments
#


अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने स्वागत करते हुए कहा कि भगवान का शुक्रिया, मैं इस आंदोलन का हिस्सा बना। बीजेपी नेता ने कहा कि, ने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट फैसले से आज बहुत खुश हूं। देशवासियों की खुशी के साथ हूं। मंदिर आंदोलन आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन था।
लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि, मैं अपने सभी देशवासियों के साथ आयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि, यह मेरे लिए पूर्णता का क्षण है क्योंकि ईश्वर ने मुझे जन आंदोलन में अपना विनम्र योगदान देने का अवसर दिया। मंदिर आंदोलन आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन था। जिसका परिणाम आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संभव हुआ है।
अयोध्या में जो भव्य राम मंदिर बनेगा वो राष्ट्र निर्माण होगा। भारत और दुनियाभर में रहने वाले करोड़ों हिंदुओं के दिल में राम जन्मभूमि को लेकर खास जगह है। उन्होंने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन देने के फैसले का भी स्वागत किया है:आडवाणी