शादी की पहली सालगिरह के लिए कैसे तैयारी में दीपिका और रणवीर
दीपिका और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल्स में गिने जाते हैं.दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट पर कभी प्यार वाला तो कभी एक दूसरे की खिंचाई वाला कमेंट करते हुए नजर आते हैं. दीपवीर की कल यानी 14 नवंबर को शादी की पहली सालगिरह है. जिसके सीक्रेट प्लान भी लीक हो चुके हैं.इसी बीच दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि शादी की पहली सालगिरह के लिए तैयारियां चल रहीं हैं. दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रणवीर सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वो बालों में स्टीम लेते हुए और चेहरे पर फेस पैक लगाए हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है कि अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ इस तस्वीर पर दीपिका ने उन्हें इस पोस्ट पर टैग किया है.दीपवीर ने अपनी वेडिंग एनीवर्सरी सेलिब्रेशन प्राइवेट रखा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने परिवार वालों के साथ आज तिरुपति के लिए रवाना हो जाएंगे. 14 नवबंर को वो परिवार वालों के साथ बालाजी और पद्दापति के दर्शन करेंगे. बालाजी और पद्दमावति के दर्शन करने के बाद 15 नवंबर को दीपवीर फैमली के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए अमृतसर रवाना हो जाएंगे. इसी के साथ वो 15को ही मुंबई वापस आ जाएंगे.