शिवपाल यादव ने फिर से एकता का राग अलापा

By Tatkaal Khabar / 19-11-2019 02:05:34 am | 12468 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच की लड़ाई जगजाहिर है. इस बीच शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. सपा से अलग होकर अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर चुके शिवपाल यादव ने फिर से यादव कुनबे में एकता का राग अलापा है.

शिवपाल यादव ने कहा है कि वह फिर से अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी प्रसपा से गठबंधन के मामले में सिर्फ समाजवादी पार्टी को वरीयता देंगे. अगर अखिलेश यादव मान जाएंगे तो 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार भी बना लेंगे.
शिवपाल यादव ने कहा कि सैफई में नेताजी के जन्मदिन पर परिवार को एकजुट हो जाना चाहिए और उनका जन्मदिन एकजुट होकर मनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रसपा 22 नवंबर को पूरे यूपी में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने जा रही है. इस मौके पर परिवार के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा, "मैं और मेरी पार्टी बिना शर्त अखिलेश यादव से मिलने को तैयार हैं. मेरी इच्छा है कि एक बार फिर से अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनें. हम इसके लिए समाजवादी पार्टी से बिना शर्त गठबंधन के लिए तैयार हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में भले ही कुछ भी हो, अखिलेश ही मुख्यमंत्री बनेंगे."