गोल्डन टेंपल पहुंचे आमिर खान
आमिर खान में बड़े स्टार होने का अहंकार नजर नहीं आता। वह अपने करियर की सफलताओं और असफलताओं, दोनों को बेहद विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। पिछले साल उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन इस साल वे अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं जिसमें उनके साथ करीना कपूर एक मुख्य किरदार निभा रही हैं।फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में हो चुकी है और अब दूसरी जगह पर इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। इन्हीं सबके चलते आमिर खान समय निकालकर अमृतसर पहुंचे। उन्होंने वहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर आमिर खान के स्वर्ण मंदिर पहुंचने के वीडियो सामने आए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।