हैदराबाद रेप मामला :रॉबर्ट वाड्रा बोले- मैं भी एक पिता हूं, मैं भी घबराता हूं...
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर देशभर में गुस्सा देखने को मिल रहा है। जगह-जगह पर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं और प्रदर्शन के जरिए इस वारदात के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। यही नहीं लोगों की मांग ये भी है कि इस घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं हैदराबाद की रोंगटे खड़े देने वाली घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बेटी भी घर से दूर स्कूल जाती है, मैं भी घबराता हूं।
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता का जिक्र करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बदलाव आए, हमारे देश की महिलाएं सुरक्षित रहें। मैं भी एक पिता हूं, मेरी भी बेटी है, वो घर से दूर स्कूल जाती है, मैं भी घबराता हूं, काफी समय से घबरा रहा हूं कि यहां जो माहौल चल रहा है वो गंभीर माहौल है और खतरनाक माहौल है।'
रॉबर्ट वाड्रा ने महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के ऐसे मामलों में इंस्टेंट जस्टिस की मांग की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कानून का डर भी बेहद जरूरी है। फिलहाल इस जघन्य कांड को लेकर कुछ लोगों ने जहां आरोपियों को बीच सड़क मौत की सजा देने की मांग की है