केजरीवाल के दिल्लीवासियों को फ्री नेट पर गंभीर बोले; दिल्ली के सीएम ने फिर से जनता से झूठ बोला
विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया कि पूरे शहर में दिल्लीवासियों को हॉटस्पॉट नेटवर्क के जरिए हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में 11,000 हॉटस्पॉट लगाने पर काम चल रहा है। केजरीवाल के इस ऐलान पर भाजपा ने बड़ा हमला बोला है।
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली के सीएम ने फिर से जनता से झूठ बोला है। वह बड़े झूठे हैं। उन्होंने 4.5 साल पहले भी यही कहा था और चुनाव से ठीक 2 महीने पहले इसे फिर से कहा है। गंभीर ने आगे कहा कि वह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं।