23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2020 में भाग लेने वालो के लिए पंजीकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रारम्भ करायी जाये: मुख्य सचिव

By Tatkaal Khabar / 17-12-2019 02:26:30 am | 11149 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 17 दिसम्बर, 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के अवसर पर 12 जनवरी से 16 जनवरी, 2020 तक आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2020 के उद्घाटन समारोह हेतु चयनित श्री अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) तथा समापन समारोह हेतु चयनित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्थित आॅडिटोरियम में आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के पंजीकरण की कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारम्भ करा दी जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिभागियों की सहायता हेतु चिन्हित आवासीय स्थलों पर 24ग्7 हेल्पडेस्क की स्थापना की जाये।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव हेतु प्रस्तावित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि थीम सांग, रेडियो जिंगल, डाक्युमेंट्री (वीडियो क्लिप) सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों से महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आने वाले लगभग 8000 प्रतिभागियों के ठहरने हेतु आवासीय तथा परिवहन व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल एवं आवासीय स्थलों की सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये।
श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रतिभागियों की सुविधा हेतु आवासीय स्थलों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया जाये। उन्होंने नगर आयुक्त को चयनित आवासीय स्थल की समुचित सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मियों की अलग-अलग टीम तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अमौसी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर महोत्सव की अवधि में अतिथियों एवं प्रतिभागियों के आवागमन पर स्वागत, यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के लिये समन्वय कर लिया जाये।